सतना

SATNA : वैक्सीन लगवाने वालों को 1000 से 51 हजार रुपये का पुरस्कार देंगे नारायण

News Desk
23 Jun 2021 3:51 PM IST
SATNA : वैक्सीन लगवाने वालों को 1000 से 51 हजार रुपये का पुरस्कार देंगे नारायण
x
सतना। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मैहर विधायक नारायण एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल विधायक श्री त्रिपाठी ने एक ऐसी घोषणा की है जो आमजन के लिये प्रेरणादायी है तो वहीं हित भी निहित है। विधायक ने ऐलान किया है कि 23 से 30 जून के बीच जो भी व्यक्ति कोविड.19 का वैक्सीन लगवाएगा उसे वे नकद राशि से सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा है कि कोरोना से जीवन की रक्षा के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है इसलिए वैक्सीन लगवाएं और नकद राशि सहित घरेलू सामग्री इनाम में पाइए।

सतना। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मैहर विधायक नारायण एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल विधायक श्री त्रिपाठी ने एक ऐसी घोषणा की है जो आमजन के लिये प्रेरणादायी है तो वहीं हित भी निहित है। विधायक ने ऐलान किया है कि 23 से 30 जून के बीच जो भी व्यक्ति कोविड.19 का वैक्सीन लगवाएगा उसे वे नकद राशि से सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा है कि कोरोना से जीवन की रक्षा के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है इसलिए वैक्सीन लगवाएं और नकद राशि सहित घरेलू सामग्री इनाम में पाइए।

मैहर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बताया कि जो भी लोग वैक्सीनेशन कराएं अपनी पर्ची अपने साथ रखें। 30 जून के बाद वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की पर्चियां एकत्र कर उन्हें एक डिब्बे में रखा जाएगा, फिर उस डिब्बे से लॉटरी सिस्टम के तहत पर्चियां निकाली जाएंगी, जिसकी पहली पर्ची निकलेगी उसे 51 हजार रुपये इनाम के रूप में राशि दी जायेगी, इसी तरह द्वतीय को 21 हजार रुपये, तृतीय को 11 हजार रुपये, चौथे को 5 हजार रुपये और अगली 25 पर्चियों को 1000 रुपये का नकद इनाम विधायक द्वारा दिया जाएगा।

ठीक इसी तरह वैक्सीनेशन कराने वाली माताओं, बहनों को 25 पर्चियों के रूप में एक एक कुकर भेंट के रूप में दिया जाएगा। जीवन बचाना है तो वैक्सीनेशन अवश्य कराना हैं, क्योकि इस महामारी से बचाव का एक मात्र यही उपाय है। यह घोषणा उन्होंने वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने के लिए की है ताकि लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं।

आपको बता दें कि मैहर विधायक नारायण अपने क्षेत्र की जनता को प्रोत्साहित करने के लिये कुछ न कुछ नवाचार करते रहते हैं। यही नहीं उनके द्वारा क्षेत्र के विकास एवं आम जनों की सुख सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। उनके द्वारा मैहर में एक बड़े आक्सीजन प्लांट लगवाने का प्रयास किया गया जो सफलता की ओर बढ़ रहा है।

Next Story