- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- Satna : युवक की मौत पर...
सतना। बीते दिवस चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक आदित्य पासी पिता पप्पू पासी की सतना आरपीएफ पोस्ट के लाकअप में फांसी लगाकर मौत के मामले में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी समेत चार कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। शुक्रवार शाम पश्चिम मध्य रेल मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर मंडल सुरक्षा आयुक्त अरुण त्रिपाठी ने पोस्ट प्रभारी निरीक्षक मानसिंह, सहायक उप निरीक्षक लोकेश पटेल और आरक्षक योगेंद्र यादव व पंकज सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है।
मामले में जबलपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ निरीक्षक जीएस बहुगुना, अनिल झा और आरके भास्कर द्वारा जांच शुरू की गई है जो केवल इसी मामले की जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौंपेंगे। ज्ञात हो कि लाकअप में फांसी लगाए जाने के बाद पूरे मामले की न्यायिक जांच जारी है।
मानवाधिकार आयोग की भेजी गई जानकारी
मंडल सुरक्षा आयुक्त अरुण त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकरण में नियमानुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी सूचना भेजी गई है। दरअसल मानवाधिकार आयोग ने 1993 में सामान्य निर्देश जारी किए थे कि हिरासत में मृत्यु होने के 24 घंटों के भीतर आयोग को इसके बारे में सूचना दे दी जानी चाहिए। लेकिन सतना के आरपीएफ पोस्ट के लाकअप में हुई मौत के बाद ऐसी कोई सूचना आयोग को 24 घंटे तक नहीं दी गई। वहीं जीआरपी को भी 6 घंटे बाद मौत की सूचना दी गई। इस मामले में जीआरपी द्वारा भी जांच की जा रही है लेकिन शुक्रवार शाम तक किसी प्रकार की रिपोर्ट जीआरपी ने दर्ज नहीं की है। मृतक के स्वजनों का आरोप है कि आरपीएफ कर्मियों की पिटाई से आदित्य की मौत हो गई है जिसके बाद उसे फांसी का स्वरूप बताया जा रहा है।