सतना

SATNA : सड़क पर उतरे किसान, खाद न मिलने से हैं नाराज

satna news
x
सतना जिले के नागौद में किसान हाईवे मार्ग में बैठ कर जाम लगा दिए।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) में नाराज किसान सड़क पर उतर आये और उन्होने सतना-पन्ना नेशनल हाईवे मार्ग (Satna-Panna National Highway) में चक्काजाम कर दिया।किसानों के सड़क पर बैठने से सड़क का आवागमन बंद हो गया। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुची और लोगो को समझाइस दे रही है।

खाद न मिलने से नाराज है किसान

नागौद में खाद न मिलने से किसान नाराज है। उनका आरोप है कि खाद के लिये वे सोसायटी आदि में भटकते हुये परेशान है। उन्हे खाद नही मिल पा रही है। किसानों ने बताया कि हाल ही में अच्छी बारिश हुई है। जिसके चलते खेतों में डालने के लिये खाद की महती आवश्यकता है। यही वजह है कि वे खाद की खरीदी करने के लिये सरकारी सोसायटी में लगातार खाद के लिये चक्कर काट रहे है और थक हार कर अब सड़क पर बैठने के लिये मजबूर हुए है।

पन्ना-सतना मार्ग बाधित

किसानों के सड़क पर बैठने से हाईवे मार्ग बाधित रहा है, हांलाकि मौके पर पहुची पुलिस के समझाइस के चलते सड़क मार्ग का एक रास्ता खोला गया था। जिसके चलते वाहनों का आवागमन ज्यादा प्रभावित नही हुआ।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story