सतना

मालगाड़ी में चढ़ कर रील बनाना पड़ा महंगा, 25 KV की चपेट में आने से झुलसा युवक

Satna MP News
x
Satna MP News: सोसल मीडिया में इस समय फेमस होने की धुन युवाओ में कुछ इस कदर छाई हुई है कि वह अपनी जान जोखिम में डालने से भी परहेज नहीं करते।

Satna MP News: सोसल मीडिया में इस समय फेमस होने की धुन युवाओ में कुछ इस कदर छाई हुई है कि वह अपनी जान जोखिम में डालने से भी परहेज नहीं करते। रील भी एक ऐसा ही माध्यम है, जिसके माध्यम से युवा आसानी से फेमस हो जाते हैं। लेकिन फेमस होने की कीमत इतनी ज्यादा होगी शायद इस बात का पता सोहावल गांव के निवासी जोगेन्द्र को नहीं था।

बताया गया है कि रेलवे यार्ड में रविवार की शाम मालगाड़ी में चढ़ कर वीडियो बना रहा युवक 25 केव्ही करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से युवक बुरी तरह से झुलस गया। घायल युवक को जिला चिकित्सालय के बर्न यूनिट में भर्ती करा दिया गया है। यहां भर्ती युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा

बताया गया है कि सोहावल निवासी जोगेन्द्र अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था। फोटो खींचते, खिंचवाते वह रेलवे यार्ड जा पहंचा। जहा मांलगाड़ी में चढ़ कर वीडियो बनाने की सनक युवक के दिमाग में कुछ इस तरह से उठी कि वह मालगाड़ी के ऊपर चढ़ कर वीडियो बनाने लगा और सेल्फी लेने लगा। इसी दरमियान मालगाड़ी के ऊपर से निकली 25 केव्ही हाई वोल्टेज करंट की चपेट में वह आ गया।

करंट की चपेट में आते ही वह मालगाड़ी से नीचे गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ द्वारा घायल युवक को जिला चिकित्सालय ले जाने की व्यवस्था की गई।

आरपीएफ ने शुरू की जांच

बताया गया है कि आरपीएफ द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि रेवले यार्ड की तरफ किसी तरह की सुरक्षा या बाउण्ड्री न होने के कारण यहा आए दिन युवा घूमने आते रहते हैं।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story