- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना के होटल मालिक एवं...
सतना के होटल मालिक एवं विस्फोटक कारोबारी के यहां छापा, टैक्स चोरी की जीएसटी टीम कर रही जांच
सतना (Satna News): होटल एवं विस्फोटक मैग्जीन कारोबारी के यहां बुधवार को पहुंची जीएसटी की एंटी एवेजन ब्यूरो (anti avenger bureau) की टीम ने उससे आय-व्यय का लेखा-जोखा लेने के साथ ही व्यापारी के द्वारा किए गए लेने- देने सबंधी दस्तावेज जब्त करके टैक्स चोरी को खगाल रही है।
जानकारी के तहत सतना (Satna) के अमरपाटन कस्बे में जैन एसोसिएट्स संचालित हैं और यहां जीएसटी की एंटी एविजन ब्यूरो की टीम टैक्स चोरी की जांच करने पहुची है। दरअसल फर्जी बिलों के जरिए टैक्स चोरी के मामले लगातार सामने आते रहे है। जिसके चलते जीएसटी टीम कारोबारी के यंहा जांच करके टैक्स चोरी की पता साजी कर रही है।
पीयूष जैन है कारोबारी
विस्फोटक मैग्जीन और होटल के मालिक पीयूष जैन है और जीएसटी टीम उनके घर व दफ्तर में कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि पीयूष जैन जो कि सतना में विस्फोटक मैग्जीन का बड़ा काम करता है। इसके पास से सीमेंट फैक्ट्रियों और खदानों में विस्फोटक भी सप्लाई होता है और इसके कई फर्म भी हैं जो फर्जी तरीके से लेन-देन करता है, जिसके कारण पीयूष जैन कई दिनों से जीएसटी विभाग की राडार पर था।
जब्त किए गए दस्तावेज
जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि पीयूष जैन के संस्थान से कई अहम दस्तावेज, बोगस बिल और लेन-देन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जिनसे करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना है।
इस कार्रवाई में 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए है। इस जांच में करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना है। सतना जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर गणेश सिंह के नेतृत्व में टीम जांच करने में लगी हुई तो वही कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।
हो सकती है कर वसूली
जानकारी के तहत कर चोरी उजागर होने के बाद जीएसटी की एंटी एविजन ब्यूरो की टीम पीयूष जैन से वसूली कर सकती है। इस दशा में आरोप सिद्ध होने और टैक्स की राशि जमा नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई भी होना बताया जा रहा है।
व्यापारियों में हड़कम्प
जीएसटी एन्टी वीजन की टीम (gst anti vision team) के द्वारा होटल एवं विस्फोटक मैग्जीन कारोबारी के यहां की गई छापेमार कार्रवाई की जानकारी लगते ही व्यापारियो में हड़कम्प मच गया। तो वही अमरपाटन में कई वाहनों से कारोबारी के यहां कार्रवाई करने पहुचे अधिकारियों के चलते लोगो में जांच कार्रवाई को लेकर चर्चा की जाती रही।