- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- Satna में पुलिस अपने...
Satna में पुलिस अपने ही शराब की नही कर पाई सुरक्षा, थाना के मालखाने से 800 पेटी शराब चोरी
सतना (Satna News) : लॉकडाउन में शराब को लेकर इन दिनों सतना जिले की पुलिस सुर्खियों में है। शराब तस्कर से सौदेबाजी का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि पुलिस थाना के मालखाने से भारी मात्रा में शराब चोरी होने की घटना ने विभाग की किरकिरी करा दी।
800 पेटी शराब चोरी
खबरो के मुताबिक सतना जिले के नागौद थाना के मालखाने से लगभग 800 पेटी से ज्यादा शराब चोरी होने की घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक 8 वर्ष पूर्व जब्त की गई उक्त शराब थाना परिसर के एक कमरे में रखी हुई थी। उक्त कमरे का दरवाजा तोड़कर चोर शराब की पेटी ले गये।
भारी मात्रा में जिस तरह से शराब पुलिस सुरक्षा से चोरी हुई है उसमें विभाग के लोगो पर भी तरह-तरह का अंदेशा जताया जा रहा हैं। 800 पेटी से ज्यादा शराब न तो किसी अकेले चोर के बलबूते शराब ले जाई जा सकती है और न ही पुलिस सुरक्षा में रखी शराब को एक ही दिन चोर ले जा सकते है।
तस्कर से जब्त हुई थी शराब
जानकारी के तहत चोरी गई शराब को पुलिस ने शराब तस्कर अनुप जैसवाल उर्फ जस्सा से जब्त किया था। बताया जा रहा है कि वर्ष 2012 में नागौद पुलिस ने 1200 पेटी शराब जस्सा से जब्त की थी।
पुलिस अधिकारी भी खामोश
पुलिस के मालखाने से चोरी गई शराब को लेकर पुलिस अधिकारी ने भी चुप्पी साध ली है। बहरहाल शराब चोरी मामले में पुलिस अधिकारी जांच में जुट गये है और अधिकारियों की जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा कि शराब मामले में असली कहानी क्या है।