सतना

श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा, 19 घायल, मैहर शारदा माता की पूजा करने जा रहे थें

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
13 Oct 2021 12:36 PM IST
Updated: 2021-10-13 07:07:51
sidhi mp news
x
सतना के रामनगर में पिकअप वाहन पलट जाने से 19 लोग घायल हो गए।

सतना (Satna) श्रद्धालुओंसे भरा हुआ पिकअप वाहन पलट जाने से उसमें सवार 21 में से 19 लोग घायल हो गए है। घायलों को पुलिस एवं एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सतना जिले (Satna District) के रामनगर थाना (Ramnagar Police Station) अंतर्गत नारायणपुर (Narayanpur) गांव की है। बताया जा रहा है कि आधी रात लगभग दो बजे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था।

शहडोल से जा रहे थे मैहर

जानकारी के तहत पिकअप वाहन सवार शहडोल जिले के रहने वाले है। नवदुर्गा उत्सव के चलते 21 भक्त पिकअप वाहन में सवार होकर जिगना, रामनगर और अमरपाटन के रास्ते मैहर मां शारदा के दर्शन करने जा रहे थे। रामनगर से पहले नारायणपुर गांव के पास जैसे ही पिकअप वाहन पहुचा सामने से अचानक कुत्ता आ गए। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से न सिर्फ उतर गया बल्कि पलट गया।

भक्तो में मच गई चीख पुकार

हंसी-खुशी देवी गीत गाते हुए जा रहे पिकअप सवार श्रद्धालुओं में हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। वही दुर्घटना के बाद सुरक्षित बचे श्रद्धालु पिकअप वाहन में फंसे लोगों को निकाल कर सड़क पर ले गए।

राहगीर ने पुलिस को दी सूचना

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीर की नजर पड़ी तो वह डायल 100 को सूचना दिया। मौके पर पहुंची डायल 100 के जवानों ने रात 3 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को हादसे से अवगत कराया। वही मौके पर पहुची एम्बुलेंस की मदद से घायल को देवराजनगर अस्पताल भर्ती कराया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के सीनियर डॉक्टर एवं अघिकारी पहुच गए, जिसके चलते घायलों का समय पर ईलाज शुरू हो गया।

19 लोग हुए घायल

पुलिस के मुताबिक पिकअप वाहन में 21 लोग सवार थे। जिसमे 19 लोग हादसे में घायल हुए है। 17 घायलों को देवराजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार किया जा रहा है, जबकि दो घायलों की गंभीर चोट होने के कारण सतना जिला अस्पताल (Satna District Hospital) रेफर किया गया है। पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story