- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- एमपी सतना में रिश्वत...
एमपी सतना में रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पटवारी, वीडियो हुआ वायरल
मध्यप्रदेश के सतना जिले में रिश्वत लेते एक पटवारी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। घूस लेते पटवारी का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे विभाग में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि कई वर्षों से उक्त पटवारी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। किंतु अब जाकर वह घूस लेते कैमरे में कैद हुआ है। अब देखना यह है कि प्रशासन द्वारा उक्त पटवारी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
यह है मामला
सतना जिले के कोटर तहसील के पटवारी रजवा बंसल का घूस लेते वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद विभाग में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानें तो पटवारी द्वारा अक्सर किसानों से सीमांकन, नामांतरण और खसरा सुधार जैसे कार्यों के लिए खुलेआम मोटी रकम वसूल की जाती थी। बताया गया है कि रजरवार गांव में एक किसान को अपनी जमीन का नामांतरण करवाया था। जिसकी एवज में पटवारी द्वारा 18 हजार रुपए की घूस मांगी गई। घूस न देने पर पटवारी द्वारा काम न करने की बात कही गई। जिससे किसान को मजबूरन तहसील कार्यालय पहुंचकर घूस की रकम पटवारी को दी गई।
किसी ने बना लिया वीडियो
पटवारी द्वारा किसान से घूस लिए जाने का किसी ने मोबाइल के माध्यम से वीडियो बना लिया। जो अब वायरल हो रहा है। इसमें किसान द्वारा पटवारी को राशि दी जाती है और वह अपने जेब में डाल लेते हैं। सूत्रों का कहना है कि पटवारी ने किसान से पहले ही 12 हजार रुपए ले लिए थे। अब वह 2 हजार रुपए की राशि लेते हुए कैमरे में कैद किए गए हैं। वहीं शेष राशि किसान द्वारा कर्ज लेकर पटवारी को देने का आश्वासन भी दिया जा रहा है। पटवारी का घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। अब देखना यह है कि ऐसे पटवारी पर प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।