सतना

SATNA: फर्जी प्रदूषण अधिकारी बनकर बिड़ला फैक्ट्री के कर्मचारी से एक लाख की ठगी

Saroj Tiwari
25 Dec 2021 11:36 AM IST
SATNA: फर्जी प्रदूषण अधिकारी बनकर बिड़ला फैक्ट्री के कर्मचारी से एक लाख की ठगी
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में फैक्ट्री कर्मचारी से एक लाख की ठगी

Satna News MP: फर्जी प्रदूषण अधिकारी बनकर बिड़ला फैक्ट्री के कर्मचारी से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले तीन लोगों को कोलगवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगी करने वालों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त कर लिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 23 दिसंबर को बिड़ला कार्पोरेशन लिमिटेड यूनिट सतना सीमेन्ट वक्र्स के लीगल कंसलटेंट के पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार सोनी पिता गजानंद द्वारा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई गई और बताया कि 21 अक्टूबर 21 को रात्रि लगभग 9.30 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर फोन आया जिसमें कहा गया कि मैं भोपाल से प्रदूषण डिपार्टमेन्ट का अधिकारी बोल रहा हूं। आपका काम पेंडिंग है, आप पैसे नहीं दे रहे, आपको फैक्ट्री बंद करनी पड़ेगी। तब उनके द्वारा कहा गया कि मैं लीगल एडवाइजर हूं, मैं प्रदूषण का कार्य नहीं देखता हूं इसलिये आप संबंधित व्यक्ति से बात करें।

शिकायकर्ता ने बताया कि फिर दिनांक 23 अक्टूबर 21, 26 अक्टूबर 21, 27 अक्टूबर 21 एवं 28 अक्टूबर 21 को भी फोन आया और उसी व्यक्ति द्वारा एक लाख रुपये की मांग की गई। इंकार करने पर गालियां देना शुरू कर दिया, जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। जिससे वह डर गया और एक लाख रुपये दे दिया। इसके बाद मुझ पता चला कि यह लोग ठगी करने वाले हैं। जिसके बाद थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। जहां कोलगवां थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की गई और मुखबिर की सूचना रामजी पयासी सहित उसके अन्य साथी अंगद यादव एवं रजनीश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत, दीपेश कुमार, विपेन्द्र मिश्र, कमलाकर सिंह, रामानुज शर्मा, अंकेश, अजीत मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Next Story