सतना

एमपी सतना में तहसीलदार के सामने नगर पंचायत अध्यक्ष ने कॉन्स्टेबल को चप्पलों से पीटा

Sanjay Patel
18 Jan 2023 11:42 AM IST
एमपी सतना में तहसीलदार के सामने नगर पंचायत अध्यक्ष ने कॉन्स्टेबल को चप्पलों से पीटा
x
सतना में अवैध खनन रोकने गई पुलिस और राजस्व की टीम पर खनन माफिया द्वारा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। खनिज चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी।

सतना में अवैध खनन रोकने गई पुलिस और राजस्व की टीम पर खनन माफिया द्वारा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। खनिज चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर मशीन सहित ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया था। इस दौरान हमलावर लाठी, कुदाल और कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए और टीम को घेर लिया। इतना ही चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष ने कॉन्स्टेबल की चप्पलों से धुनाई कर दी।

खनन माफियाओं ने नपं अध्यक्ष को बुलाया

ममला चित्रकूट अंतर्गत पथरा का बीती रात्रि 11 बजे का बताया गया है। खनिज चोरी किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी। जिस पर तहसीलदार सुमित गुर्जर और थाना प्रभारी एचएल मिश्रा पथरा गए थे। खनिज माफिया पर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मशीन और ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली गई जिस पर माफिया द्वारा इसकी सूचना चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल को मौके पर बुला लिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने वहां मौजूद तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ अभद्रता भी की गई। उनके द्वारा कॉन्स्टेबल श्यामलाल कोरी पर चप्पल बरसाए गए। मौके पर अधिकारी लोगों को समझाइश देने में जुटे थे कि वहां मौजूद खनन माफिया के लोग लाठी, कुदाल, कुल्हाड़ी सहित बंेत लेकर पहुंच गए और टीम को घेर लिया।

जब्त गाड़ियां व मशीन छुड़ा ले गए

तहसीलदार सुमित गुर्जर का कहना है कि शिकायत मिलने पर वह थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ मौके पर गए हुए थे। टीम द्वारा जेसीबी-डंपर और ट्रैक्टर ट्राली जब्त की गई थी। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पहुंची जिनके द्वारा खनन माफिया का फेवर करते हुए विवाद पर उतर आईं। इस दौरान उन्हें समझाइश दी गई किंतु वह नहीं मानीं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कॉन्स्टेबल को चप्पल मारा गया। मौके पर अन्य लोग पहुंच गए और उनके द्वारा जब्त गाड़ियां व मशीन आदि छुड़ा ली गईं।

इनका कहना है

चित्रकूट एडीओपी आशीष जैन के मुताबिक तहसीलदार सुमित गुर्जर द्वारा आवेदन दिया गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल ने पुलिसकर्मी श्यामलाल कोरी को चप्पलों से पीटा और मशीन आदि छुड़ाकर ले गए। जिस पर अध्यक्ष साधना पटेल, आदित्य पटेल, बलराम रैदास, छोटू पटेल, अजय पटेल एवं आशीष समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story