- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- MP Weather: सतना में...
MP Weather: सतना में ओले गिरे, मैहर समेत कई इलाके बारिश में भीगे
सतना में ओले गिरे, मैहर समेत कई इलाके बारिश में भीगे
मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर लगातार पांचवे दिन जारी है। गुरुवार को राज्य के सतना जिले में बारिश और ओले गिरे। सतना जिले के अमदारा क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरने की सूचना मिली है, जबकि मैहर, परसमनिया और भटनवारा इलाकों में बारिश हुई है।
बता दें मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आँधी का सिस्टम गुरुवार को भी एक्टिव है। नीमच-मंदसौर समेत राज्य के 11 जिलों में हल्की बूंदबादी की संभावना है।
इसके पहले बुधवार को भी भोपाल में बूंदाबांदी हुई। मुरैना, आगर-मालवा, ग्वालियर समेत राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि हुई। प्रदेश में 3 मार्च से मौसम में बदलाव आए हैं। जिसके बाद से हवा की गति भी तेज हो गई है। पिछ्ले चौबीस घंटे के भीतर हवा की रफ्तार 68 किमी/घंटा तक पहुंच गई, जो शाजापुर जिले में रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से मौसम साफ होगा और गर्मी का असर बढ़ेगा।