- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- एमपी: सतना पुलिस के...
एमपी: सतना पुलिस के हाथ लगी शराब की बड़ी खेप, चुनाव शुरू होते ही तेज हुई तस्करी
MP Satna News: सूचना के आधार पर सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना की पुलिस टीयूबी वाहन और उसमें भरी हुई अवैध शराब को जप्त कर लिया है। शराब लेकर जा रहे काशी यादव सहित वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हाईवें में हुई घेराबंदी
रामपुर बघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार की रात वाहन में शराब भरकर ले जाई जा रही थी। पुलिस को देखते ही वाहन सवार भाग खड़े हुए। हाईवें में उनका पीछा किया गया और घेराबंदी करके लमही-करही गांव के पास वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई हैं। शराब की कीमत 3.65 लाख से ज्यादा की आंकी गई है।
चुनाव के चलते तस्करी तेज
जिस तरह से वाहन में शराब भरकर तस्कर ले जा रहें थें, उससे माना जा रहा है कि इस माह हो रहे पंचायत चुनाव के चलते उक्त शराब मतदाताओं को बटवाने के लिए ले जाई जा रही थी। बहरहाल पुलिस शराब मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि जून और जुलाई माह में पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव हो रहे है। ऐसे में चुनावी मैदान में उतर रहे उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरह का पैतरा लगा रहे है।