- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- विधायक नारायण त्रिपाठी...
विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा 'मैं भूत-प्रेत को मानता हूं, कर्म प्रधान है हमारा देश'
MLA Narayan Tripathi News: देश में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और उनका प्रताप। इनको लेकर देश के सम्माननीय लोगों को वर्ग दो गुटों में बंटा हुआ है। इसको लेकर राजनीति भी की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिवस मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बागेश्वरधाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के प्रभाव को सही बताते हुए कहा कि अंधश्रृद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव नागपुर में लोगों को हिप्नोटिज्म यानि कि सम्मोहन सिखाते हैं।
वो व्यक्ति हमारे धर्मगुरूओं पर इस तरह के आरोप लगाएगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्याम मानव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग को लेकर उन्होने सीएसपी को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कहा कि अगर प्रकरण दर्ज नहीं किया गया तो हम कोर्ट जाएंगे।
भूत-प्रेत का है अस्तित्व
विधायक ने कहा कि भूत-प्रेत का अस्तित्व है, मैं इसे मानता हूं। पूर्व में अमेरिका के व्हाइट हाउस में इस बात को साबित किया जा चुका है। जादू, टोना-टोटका, भूत-प्रेत का अस्तित्व साइंस भी मान चुका है। श्याम मानव जैसे राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। जब हमारे साधू-संतो, धर्मगुरूओं के ऊपर जांच आए तो हम लोगां को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए।
किया गया विरोध प्रदर्शन
श्याम मानव के खिलाफ पुलिस अधिकारियपों को ज्ञापन देने के पूर्व भोपाल के दस नंबर मार्केट में एक विरोध प्रदर्शन कर आयोजन किया गया। विधायक नारायण त्रिपाठी ने इस दौरान कहा कि हमारे भारत देश में पहाड़, पौधा, पशु, गली, कुआं, बावड़ी यहां तक कि हमारे विंध्य में घूर देवता भी पूजे जाते हैं। हमारा देश कर्मप्रधान है, कर्म के आधार पर हमारे देश में लोग पूजे जाते हैं। रहीम रसखान और संत रविदास इसके उदाहरण है। भगवा और पीतांबरधारी कोई भी हो उन्हें लोग दंडवत करते हैं, कोई जाति नहीं पूछता।