सतना

LOCKDOWN SATNA: पढ़िए सतना में क्या खुला क्या नहीं खुला !

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:50 AM IST
LOCKDOWN SATNA: पढ़िए सतना में क्या खुला क्या नहीं खुला !
x
LOCKDOWN SATNA: पढ़िए सतना में क्या खुला क्या नहीं खुला !SATNA: LOCKDOWN के बीच सतना जिले में संचालित सभी शासकीय कार्यालय 20 अप्रैल से
LOCKDOWN SATNA: पढ़िए सतना में क्या खुला क्या नहीं खुला !

SATNA: LOCKDOWN के बीच सतना जिले में संचालित सभी शासकीय कार्यालय 20 अप्रैल से निर्धारित समयानुसार संचालित हुआ बताया जा रहा है कि सतना जिला पहले ऑरेंज जोन में था लेकिन कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से निवेदन किया की दो कोरोना बंदी यहाँ के मूल निवासी नहीं थे जिससे कलेक्टर के पत्र को गंभीरता से लेते हुए सतना जिले को ग्रीन जोन में डाल दिया गया और सतना संक्रमण मुक्त जिला हो गया

रीवा में छूट देने पर अभी तक कोई फैंसला नहीं, फिलहाल आज कुछ नहीं खुलेगा

कार्यालय में राजपत्रित श्रेणी-1 एवं 2 के सभी अधिकारी अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे। सभी फील्ड स्टाफ अपने-अपने कार्य़क्षेत्र मे उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। इसी प्रकार कार्यालयीन श्रेणी-3 एवं श्रेणी-4 सप्ताह में 2 दिवस उपस्थित रहेंगे। निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग/कार्यालय प्रमुख अधिकारी इनका रोस्टर बनाएंगे। यह व्यवस्था 3 मई या शासन के आगामी आदेश तक जारी रहेगी। आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, खाद्य व्यवस्था, उपार्जन से जुड़े सभी कार्य और सेवाएं पूर्णतः चालू रहेंगी/खुलेंगी।

REWA: मोहनिया घाटी में दोहरे टनल का इन सात स्थानों पर होगा आपस में जुड़ाव LOCKDOWN SATNA: पढ़िए सतना में क्या खुला क्या नहीं खुला !

SATNA: LOCKDOWN के बीच सतना जिले में संचालित सभी शासकीय कार्यालय 20 अप्रैल से निर्धारित समयानुसार संचालित हुआ बताया जा रहा है कि सतना जिला पहले ऑरेंज जोन में था लेकिन कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से निवेदन किया की दो कोरोना बंदी यहाँ के मूल निवासी नहीं थे जिससे कलेक्टर के पत्र को गंभीरता से लेते हुए सतना जिले को ग्रीन जोन में डाल दिया गया और सतना संक्रमण मुक्त जिला हो गया

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story