- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना: खरीदने के बहाने...
सतना: खरीदने के बहाने दुकान से पार कर दिए गहने
Satna MP News: सतना जिले (Satna District) में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कि ग्राहक बन कर आभूषण दुकान में जाता है और पलक झपकते ही दुकान में रखे कीमती आभूषण पार कर देता है। जब जक दुकान मालिक को घटना का पता चलता है गिरोह में शामिल महिलाएं गायब हो जाती है।
एक ऐसा ही मामला सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में देखने में आया है, जिसमें आभूषण खरीदने के बहाने दुकान में गई महिलाओं ने दुकान संचालक की नजर से बचते हुए सोने के झुमके और अंगूठी पार कर दी। सर्राफा व्यवसायी द्वारा चोरी की शिकायत थाने मे कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि नागौद कस्बा स्थित आभूषण दुकान में बीती रात तीन महिलाएं आभूषण खरीदने के लिए दुकान में आई थी। दुकान संचालक ने महिलाओं को झुमके और अंगूठी दिखाई। इसी दरमियान आरोपी महिलाओं ने दुकान संचालक का ध्यान भटकाते हुए आभूषण पार कर दिया। कुछ देर बाद आभूषण पसंद न आने की बात कहते हुए महिलाएं चली गई।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी
बताया गया है कि दुकान में ग्राहक बन कर आई महिलाओं ने किस तरह से आभूषण पार किया है इसकी रिकार्डिंग सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस द्वारा महिलाओं का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी महिलाएं पुलिस की पकड़ में होंगी।
कहां गई नहीं चला पता
पुलिस ने बताया क सीसीटीवी केवल दुकान के अंदर ही लगा हुआ था। दुकान के बाहर सीसीटीवी फुटेज नहीं लगा था। जिससे यह पता नहीं चल पाया कि दुकान से निकलने के बाद महिलाएं किस तरफ गई है।
सतर्क रहने की हिदायत
नागौद पुलिस ने बताया कि दीपावली के त्यौहार की तैयारियां अपने चरम पर है। आभूषण दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ रहने का अनुमान है। ऐसे समय में ग्राहक बन कर दुकान से आभूषण पार करने के गिरोह काफी सक्रिय हो जाते है। इसलिए व्यापारियों को सतर्क रहने की जरूरत है।