- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना जिले में हाईटेंशन...
सतना जिले में हाईटेंशन चालू लाइन के टावर में चढ़े किसान, बाधा मचान
सतना। जिले के उचेहरा जनपद क्षेत्र के पोंडी पंचायत के डुडहा नई बस्ती में 5 किसानो ने टावर पर मचान बाध कर बैठ गए है। मगरू पाल नहर के किनारे लगे हाइटेंशन चालू लाइन के टावर में किसान चढ़े हुए है। जानकारी के तहत नई बस्ती के जो किसान बैठे हुए है उनमें रोहित पाल, रामगरीब पाल, बिटानी पाल, ललवा कोल सहित अन्य किसान शामिल है।
लगातार किसान कर आंदोलन
ज्ञात हो कि दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र के पतौरा में तीन किसान भी चढ़े थें। तो वही अब 5 किसान अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है। किसानों का कहना है कि बस्ती के लोगो को सरकार जमीन देंकर उसका पट्रटा भी दें, जिससे वे खेती आदि का काम कर सकें।
चर्चा है कि क्षेत्र के किसानों में लगातार आंदोलन किए जाने को लेकर योजना बनाई जा रही है। करीब 200 किसानो ने अपने-अपने खेतों में लगे हाइटेंशन टावर में चढ़ने की योजना बना रहे है। जिस तरह से किसान चालू लाइट में आंदोलन कर रहें उससे वे अपनी जान जोखिम डालकर अपनी मांगो को उठा रहे है। उनका कहना है कि शासन-प्रशासन उनकी अभी तक कोई सुध नही ले रहा है।