सतना

एमपी के सतना में युवक को चोर समझ कर इतना पीटा की हो गई मौत, दो आरोपी हिरासत में

एमपी के सतना में युवक को चोर समझ कर इतना पीटा की हो गई मौत, दो आरोपी हिरासत में
x
Murder In Satna: सतना में बीते दिन महाराष्ट्र के एक युवक को चोर समझकर इतना पीटा गया की उसकी मौत हो गई।

MP Satna News: महाराष्ट्र से आए एक युवक की चार की संख्या में रहे आरोपियों ने चोर समझ कर लाठी से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक की हत्या करने में शामिल दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि दो आरोपी फरार है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि जिले के अमरपाटन थाना के उमरी शिवराजी के पास झुग्गी तान कर रहने वाले महाराष्ट्र के वर्धा निवासी जय भोसले 35 वर्ष की लाश गत दिवस हाइवे किनारे एक खेत में मिली थी। युवक के शरीर में चोंट के निशान थे, शरीर में चोंट के निशान होने और पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर दो आरोपियों को धर दबोंचा।

ये हैं आरोपी

युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है उसमें शत्रुध्न उर्फ बाबूलाल पुत्र मोहनलाल रावत 24 वर्ष और कैलाश पुत्र रामगरीब साकेत 25 वर्ष निवासी बछरा शामिल है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

कैसे पकड़ में आए आरोपी?

पुलिस ने बताया कि टोल प्लाजा में वाहनों पर फास्ट टैग लगाने का काम करने वाले चार युवक घटना दिनांक से ही फरार थे। युवकों पर संदेह होने पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। इसी कड़ी में पुलिस ने दो आरोपियों को तो पकड़ लिया, लेकिन दो आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

क्यों और कैसे की हत्या?

बताया गया है कि घटना दिनांक को युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद युवक टोल प्लाजा के समीप बनी एक झोपड़ी के समीप पहुंचा। जहां शराब पी रहे चारो आरोपियों ने युवक को चोर समझ कर उसकी लाठी से बेदम पिटाई कर दी। आरोपियों के चंगुल से भागते हुए युवक हाइवे के एक खेत में जाकर छिप गया, लेकिन लाठी के कारण आई चोंट के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह युवक की लाश मिलने का पता चलते ही चारों आरोपी भाग गए।

शव को महाराष्ट्र भेजने के लिए किया गया चंदा

मृतक महाराष्ट्र के वर्धा का रहने वाला था। शव को पीएम के बाद उसके गृहग्राम भेजने की व्यवस्था की गई। इसके लिए चंदा की व्यवस्था की गई। जिसमें अमरपाटन पुलिस द्वारा भी काफी सहयोग किया गया। 20 हजार का चंदा एकत्रित कर शव को महाराष्ट्र भेजा गया।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story