- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना जिले में मानवता...
सतना जिले में मानवता तार-तार, उफनाती नदी में डंडे मार-मार धकेले गए मवेशी, वीडियो देखें
MP Satna News: मानवता को तार-तार करने वाला एक वीडियो सतना जिले के ताला थाना अंतर्गत विधुईखुर्द गांव से सामने आ रहा है। जिसमें ग्रामीण डंडे के जोर पर मवेशियों को उफनाती नदी में कूदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। जानकारी के तहत गांव से बहने वाली बीहर नदी का जलस्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है। जहां ग्रामीण नदी पर बनी पुलिया से मवेशियों को नदी के पानी में डाल रहे है।
इस तरह का है वीडियो
जो वीडियो सामने आया है उसके तहत ग्रामीण नदी के दोनों तरफ डंडा लेकर खड़े है और एक दर्जन मवेशियों को पानी में उतारने के साथ ही डंडा मारकर नदी की तेज धारा में उन्हे धकेल रहे हैं।
Satna Tala Animal Cruelty Viral Video:
सतना जिले के घुइसा गांव में गांव के ही लोगों ने उफनती नदी पर गायों को मारकर ढकेला,मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई हो।@anuragamitabh @satna_sp @PRO_Satna pic.twitter.com/O4nsxkpv1I
— Shashank Shukla (@LallaShashank) August 29, 2022
6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के तहत पशु के साथ की जा रही इस क्रूरता का वीडियो सामने आने के बाद थाना ताला की पुलिस ने 6 लोगो के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश कर रही है। ज्ञात हो कि विंध्य क्षेत्र में ऐरा प्रथा पर रोक नहीं लग पा रही है। जिसके चलते लोग मवेशियों को ऐसे लठैतों की क्रूरता को सामना करना पड़ रहा है तो वहीं पशु मालिक भी इसके लिए दोषी है। प्रशासन को चाहिए की ऐसे पशु पालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करे जो मवेशियों को आवारा छोड़ रहे हैं।