सतना

एमपी के सतना में मिला मानव कंकाल, एक हाथ और एक पैर मिला गायब

Sanjay Patel
13 May 2023 12:33 PM IST
एमपी के सतना में मिला मानव कंकाल, एक हाथ और एक पैर मिला गायब
x
MP News: एमपी के सतना में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। यह कंकाल जंगल में पाया गया जो काफी पुराना है। कंकाल से कई हिस्से भी गायब मिले।

एमपी के सतना में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। यह कंकाल जंगल में पाया गया जो काफी पुराना है। कंकाल से कई हिस्से भी गायब मिले। जिसकी शिनाख्तगी करने में पुलिस जुट गई है। स्थल परीक्षण के बाद कंकाल को फोरेंसिंक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा भेज दिया गया है।

कंकाल से दूर मिली खोपड़ी

मानव कंकाल सतना के सिंहपुर थाना क्षेत्र के महुटा हार में निर्जन स्थान पर पाया गया। बताया गया है कि कंकाल से एक हाथ और एक पैर भी गायब पाए गए। तलाश करने के बाद कुछ दूर पर खोपड़ी मिली। कंकाल काफी पुराना है जिसके कई हिस्से गायब हो चुके हैं ऐसे में पुलिस को उसकी शिनाख्तगी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। कंकाल पैंट में फंसा था। उसके समीप ही फटी हुई शर्ट भी पाई गई है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंकाल किसी पुरुष का ही है। सूचना के बाद मौके पर सिंहपुर थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। जिसके द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया।

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

सतना के जंगल में पाए गए मानव कंकाल की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है। ऐसी आशंका जताई गई है कि किसी के द्वारा हत्या कर शव को निर्जन स्थान में फेंक दिया गया होगा। मृतक कौन है पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस द्वारा थाना में दर्ज गुम इंसान के प्रकरणों को खंगालना प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस की मानें तो टीकर गांव के एक युवक की गुमशुदगी रिकार्ड में है। किंतु यह माना जा रहा है यह कंकाल उसका नहीं है। क्योंकि युवक की गुमशुदगी को अपेक्षाकृत ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। जबकि जंगल में पाया गया यह मानव कंकाल काफी पुराना है। फिलहाल पुलिस द्वारा फोरेंसिक जांच के लिए कंकाल को मेडिकल कॉलेज रीवा भेज दिया गया है।

Next Story