सतना

Chitrakoot Mahakumbh: चित्रकूट में हिन्दू महाकुंभ इस तारिख को

Saroj Tiwari
11 Dec 2021 5:02 PM IST
Chitrakoot Mahakumbh: चित्रकूट में हिन्दू महाकुंभ इस तारिख को
x
चित्रकूट (Chitrakoot) में हिन्दू महाकुंभ का आयोजन किया गया है।

Satna Chitrakoot Maha Kumbh Mela News: 5 दिसंबर को चित्रकूट (Chitrakoot) में हिन्दू महाकुंभ का आयोजन किया गया है। आयोजन को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रमुख मोहन भागवत, चारों मठों के शंकराचार्य सहित बड़ी संख्या में साधु संतों को आमंत्रण भेजा जा चुका है। महाकुंभ में धर्मान्तरण, समान नागरिक संहिता, जनसंख्या नियंत्रण कानून, हिन्दू सशक्तिकरण, गोवध निषेध सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

इस संबंध में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा है कि जनसंख्या कानून की सख्त जरूरत है। देश में रहने वाले किसी भी जाति-धर्म के लोग हैं, दो बच्चे ही पैदा होने चाहिए। तभी जनसंख्या नियंत्रण हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हिन्दू एक जाय यही हमारा उद्देश्य है। महाकुंभ को लेकर तैयारियों जोरों चल रही हैं। इसके प्रचार-प्रसार के लिए जग-जगह पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं।

मोदी, योगी, शिवराज के आने से हिंदुओं का कद बढ़ा

स्वामी जी ने कहा है कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तरप्रदेश में आदित्यनाथ योगी एवं मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चैहान के आने से हिन्दुओं का कद बढ़ गया है। लेकिन अभी हिन्दुओं को एकजुट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से ही हिन्दू बंट रहा है। पहले 70 तो अब 60 फीसदी तक हिन्दुओं की आबादी देश में रह गई है। जबकि 80 प्रतिशत हिन्दू एक नहीं होंगे तब तक देश में समस्याओं का अंत नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि हिन्दुओं के मठ-मंदिर तोड़े जा रहे हैं। उनकी बहू-बेटियों का धर्मान्तरण कराया जा रहा है। उक्त बातें जगद्गुरु ने भोपाल में मीडिया से चर्चा दौरान कही है।

Next Story