- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- चाट-फुलकी का स्वाद ले...
सतना
चाट-फुलकी का स्वाद ले रहे आधा दर्जन लोग झुलसे, स्टोव फटने से हुआ हादसा, बाजार में मच गई भगदड़
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
11 Aug 2021 5:08 PM IST
x
सांकेतिक तस्वीर
ठेला में स्टोव फट जाने के कारण चाट-फुलकी खा रहे आधा दर्जन लोग झुलसे गये। उन्हे ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सतना। जिले के रामनगर के सेमरिया में बुधवार की शाम चाट ठेले में स्टोव फट जाने के कारण चाट-फुलकी खा रहे आधा दर्जन लोग झुलसे गये और उन्हे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है।
साप्ताहिक बाजार में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सेमरिया में प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगाई जाती है। इसमें लोग अपने जरूरत के सामान खरीदने के साथ ही चाट-पकौड़ो का आनद भी उठाते है। ऐसे में चटपटे चाट का स्वाद ले रहे 6 लोग जल गये है।
मच गई भगदड़
जिस समय स्टोव फटा था उस समय बाजार में भीड़ थी। तेज धमाका होने के साथ आग की लपटे देखकर लोगो में भगदड़ मच गई, जबकि हादसे की जद में चाट व्यापारी सहित ठेले के अंदर चाट खा रहे लोग आये है।
जांच में जुटा प्रशासन
चाट ठेले में स्टोव से खाने का सामान पकाये जाने सहित हादसे को लेकर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन जांच कर रहा है। जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी।
Tagssatna news
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
Next Story