सतना

एमपी के सतना में सात को जिला बदर, पांच पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

Satna MP News
x
MP Satna News: निर्वाचन के दौरान आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने और चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत यह कार्रवाई की गई है।

Satna MP News: कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा सात अपराधियों को जिला बदर किए जाने के साथ ही 5 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने का आदेश थाना प्रभारियों को दिया है।

निर्वाचन के दौरान आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने और चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिन लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है उसमें कोलगवां थाना अंतर्गत गहरानाला सिंधी कैंप निवासी शाहिल उर्फ बाबू सिंह 23 वर्ष, मथुरा सिंह, राजाबाबू कोल 30 वर्ष, सोनू कोल पुत्र दुर्गा कोल 25 वर्ष, अजय उर्फ अज्जू सोनी पुत्र मोहनलाल सोनी नई बस्ती सतना 30 वर्ष, पिंटू बसोर पुत्र केमला बसोर 36 वर्ष संग्राम कालोनी सतना, अफसर खान पुत्र मो. सुलेमान खान 25 वर्ष सोनवारी मैहर, रामकरण उर्फ लक्खा यादव पुत्र संतोष यादव उंचेहरा सतना शामिल है।

इनके खिलाफ रासुका

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पांच लोगों के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है उसमें पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ लाला पुत्र जगतबहादुर सिंह 40 वर्ष निवासी भीषमपुर राही टोला अमरपाटन, अतुल सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह 28 वर्ष बांधी सभापुर, सत्यनारायण साकेत पुत्र चुनकइया साकेत निवासी पिपरी टोला, थाना कोठी दुबेन टोला निवासी राजीव पुत्र शिवगोपाल दुबे 35 वर्ष, उंचेहरा थाना अंतर्गत बिहटा निवासी संतोष चौधरी पुत्र भगवंत चौधरी 50 वर्ष शामिल है। कलेक्टर द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने संबंधी निर्देश दे दिया गया है।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story