- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना: हंगामेदार रही...
सतना: हंगामेदार रही परिषद की पहली बैठक, करने में बैठकर पार्षदों ने की नारेबाजी
सतना- सतना नगर पालिग निगम में कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार को जम कर हंगामा किया। स्थिति यह रही कि नाराज पार्षद परिषद के सभागार में फर्श पर धरने में बैठ कर नारेबाजी करने लगे। गौरतलब है कि कांग्रेसी पार्षद उनका इंतजार किए बिना ही परिषद की पहली बैठक स्थगित कर दिए जाने से नाराज थे। फलस्वरूप कांग्रेसी पार्षदों ने न केवल भाजपा बल्कि परिषद अध्यक्ष के खिलाफ भी नारेबाजी की।
गौरतलब है कि नगर पालिक निगम सतना की नई परिषद की पहली बैठक सोमवार को परिषद अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इसमें 11 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा कर निर्णय लिए जाने थे। सुबह जब परिषद की बैठक के लिए पार्षद नगर निगम कार्यालय पहुंचे तो कांग्रेसी पार्षद परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की सफाई और माल्यार्पण करने लगे। जबकि भाजपाई और कई अन्य गैर कांग्रेसी पार्षद सभागार पहुंच गए।
गौरतलब है कि इधर कांग्रेसी जहां सफाई करने में व्यस्त रहे वहीं दूसरी तरफ महापौर योगेश ताम्रकार और तमाम भाजपाई और गैर कांग्रेसी पार्षदों की मौजूदगी में पार्षद महेन्द्र पाण्डेय के बड़े भाई और पार्षद कपसा तिवारी के निधन पर शोकसभा कर परिषद की बैठक स्थगित कर दी। परिषद अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने अगली बैठक के लिए 17 नवंबर की तारीख तय की है।
इसके बाद जब कांग्रेसी पार्षद सभागार पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी मौजूदगी के बिना ही शोकसभा कर बैठक को स्थगित कर दिया गया है, जिससे वे भड़क गए। कांग्रेसियों ने इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए सभागार के फर्श पर बैठ कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इंतजार तो करना था
कांग्रेसी पार्षदों का कहना था कि वे भी परिसद के सदस्य हैं और नगर निगम परिवार का हिस्सा है। जिन पार्षदों के परिजनों का निधन हुआ है वो उनके भी अपने हैं। इस विपदा में हम उनके साथ खडे़ हैं। बैठक स्थगित करने से पहले उनका इंतजार तो स्पीकर को करना चाहिए था। नाराजगी जताने वालों में वरिष्ठ पार्षद रामकुमार तिवारी, रावेन्द्र सिंह, मिथिलेश सिंह, अशरफ अली, अमित अवस्थी, मनीष टेकवानी सहित अन्य लोग शामिल है।