सतना

मैहर माता का दर्शन कर लौट रहा ASI परिवार समेत हुआ सड़क हादसे का शिकार, 6 लोग घायल

road accident
x

road accident

सिंगरौली के ASI नीलेश मिश्रा परिवार समेत 6 लोग नेशनल हाइवे 30 पर सड़क हादसे में घायल हो गए।

सिंगरौली के ASI नीलेश मिश्रा परिवार समेत 6 लोग नेशनल हाइवे 30 पर सड़क हादसे में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मैहर माता दर्शन से लौटते समय ककरा के पास उनकी कार मवेशी को बचाने के प्रयास में पलट गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।

हादसा सोमवार को अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम ककरा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार मवेशी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में घायल हुए लोगों में ASI नीलेश मिश्रा, उनकी पत्नी शिखा तिवारी, बेटे किरण मिश्रा और रविश मिश्रा, ससुर सूर्य नारायण मिश्रा और जीजा प्रतीक द्विवेदी शामिल हैं।

स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा मवेशी के कारण हुआ।

Next Story