सतना

एमपी के सतना में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद 25 छात्रों की बिगड़ी तबियत, दर्जनों छात्र भर्ती, मचा हड़कंप

satna mp news
x
एमपी के सतना जिले के अमदरा अस्पताल में वैक्सीन लगने के बाद छात्रों की तबियत बिगड़ गई है

Satna MP Latest News: कोरोना वैक्सीन लगने के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं की तबियत बिगड़ जाने से उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह मामला एमपी के सतना जिला अंतर्गत अमदरा अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि बीमार पड़े बच्चे अमदरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हैं और वे सभी पड़ोस के गांव खेरवासानी के रहने वाले हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद विद्यार्थियों को अमदरा से मैहर सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है।

12 से 14 वर्ष के बच्चों को लग रही वैक्सीन

दरअसल 12 से 14 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान का अभियान चल रहा है। इसी के तहत गुरुवार को अमदरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए अमदरा अस्पताल लाया गया था। वैक्सीन लगवाने के कुछ ही देर में छात्राएं अचेत हो गईं।

अस्पताल में नही थें डॉक्टर

बताया गया है कि बेहोश हुए बच्चो को अमदरा के अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन वहां कोई डॉक्टर ही नही था। अस्पताल पहुचें बच्चों के परिजन डॉक्टर को बुलाने की बात कहने लगे। लेकिन वहां के स्टाफ ने बच्चों को गुरूवार की रात में मैहर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। जिन बच्चों की तबियत बिगड़ी उनमें रुक्मिणी, आकांक्षा, सीता,सुदीप्ति, सुमित्रा, वैष्णवी, विपिन और प्रवीण शामिल हैं। तो वही खेरवासानी सरपंच के अनुसार 4 अन्य बच्चों की तबियत खराब है और उन्हे अस्पताल ले जाया गया है। सरपंच के मुताबिक बच्चो को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और वे बेहोश हो रहे है।

अस्पताल पहुचे अधिकारी

मामला सामने आते ही सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ डॉ परीक्षित राव तथा सीएमएचओ डॉ एके अवधिया आदि अस्पताल पहुंचे है। सीएमएचओ डॉ एके अवधिया का कहना है कि सतना जिले में गुरुवार को 4 हजार लोगों को टीके लगे हैं। खेरवासानी के बच्चों की तबीयत हीट स्ट्रोक अथवा पैनिक के कारण भी बिगड़ी हो सकती है। सभी बच्चे सामान्य हो रहे हैं,खतरे की कोई बात नही है। सीएमएचओ ने कहा कि वैक्सीन के वायल को जांच के लिए भेजा जाएगा।

ऑक्सीजन को लेकर भड़के परिजन

बताया जा रहा है कि मैहर अस्पताल में भर्ती बच्चों के लिए ऑक्सीजन को लेकर बच्चों के परिजन भड़क गए। इतना ही नही तीन बच्चों सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया और जब एम्बुलेंस में ऑक्सीजन नही मिली तो वहां भी परिजनों को गुस्सा तेज हो गया। जिसके चलते वे हंगामा करने लगे। मामला बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल का बुलाया गया।

13 बच्चो की छुट्टी

बताया जा रहा है कि वैक्सीनेश के बाद तबियत खराब होने से 3 छात्राओं का सतना जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है जबकि 9 बच्चे मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती है। तो वही 13 बच्चो का स्वास्थ ठीक होने के कारण उनकी छुट्टी कर दी गई है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story