- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना: अकेले रह रही 92...
सतना: अकेले रह रही 92 वर्षीय वृद्धा की धारदार हथियार से हमला कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Satna MP News: सतना जिले के कोठी थाना अंतर्गत मौहार गांव की निवासी 92 वर्षीय वृद्धा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात वृद्धा के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की। वृद्धा के शरी में कई जगह धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मौजूद है। वृद्धा की हत्या किसने और किस कारण से की इसका पता नहीं चल पाया है।
दूसरों पर आश्रित था जीवन
पुलिस ने बताया कि वृद्धा दूसरां पर आश्रित थी। अकेले ही गांव में रहा करती थी। वृद्धा के परिवार के अन्य सदस्य बाहर रहा करते थे। रविवार की सुबह जब काफी देर तक वृद्धा सुंदरिया रजक ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों को कुछ शंका हुई। पड़ोसियों ने जब खिड़की से वृद्धा के कमरे में झांक कर देखा तो उन्हें बिस्तर पर वृद्धा की लहूलुहान लाश दिखाई दी। देखते ही देखते वृद्धा के हत्या की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
कहीं लूट के कारण तो नहीं की हत्या
बताया गया है कि वृद्धा को पेंशन मिला करती थी। पेंशन से मिलने वाली राशि को बचा कर वृद्धा ने 10 हजार रूपए बचा कर रखे थे। अपनी बेटी से ही वृद्धा ने रूपयों को संदूक में रखवाया था। माना जा रहा है कि इसी रूपयां के लालच में किसी अंजान व्यक्ति ने वृद्धा की हत्या की होगी। फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा।