- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- एमपी सतना में कार...
एमपी सतना में कार पलटने से एक ही परिवार के 3 महिलाओं की मौत, बच्चे सहित कई घायल, नागपंचमी पर जा रहे थे शिवमंदिर
MP Satna Accident News: मंदिर जा रहे कार सवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि बच्चे सहित कई लोग घायल हो गए है। यह सड़क हादसा एमपी के सतना जिला अंतर्गत रामनगर थाना के बूढ़ाबाउर गांव के पास हुआ है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक ही परिवार के है कार सवार
जानकारी के तहत कार में सवार महिलाए सहित 3 पुरूष और 4 बच्चे एक ही परिवार के है। वे देवलौन थाना के चचाई गांव से सीधी जिले के बढ़ौरा स्थित शिव मंदिर नागपंचमी (Nagpanchami) पर्व पर पूजा-अर्चना करने जा रहे थें। सड़क हादसे के चलते कार सवारों में मंदिर जाने की खुशियां चीख पुकार में बदल गई।
सड़क से पलटी खाकर नहर में गिरी कार
बताया जा रहा है कि बूढ़ाबाउर गांव के पास मोड़ में सामने से आ रही बुलेरो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और कई पल्टा खाते हुए सड़क से नीचे माइनर नहर में जा गिरी। हादसे के बाद वहां से निकल रहे लोगों ने कार में फंसे लोगो को बाहर निकला तो वहीं पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई। एम्बुलेंस की मदद से पुलिस घायल को अस्पताल ले गई और दुर्घटना को लेकर जांच कारवाई कर रही है।