सतना

सतना: उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा 3 हजार लीटर डीजल जब्त, कोठी थाना पुलिस ने की कार्रवाई

satna mp news
x
मध्य प्रदेश के सतना में उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा 3 हजार लीटर डीजल जब्त किया गया।

Satna MP News: यूपी से ट्रक में डीजल का अवैध परिवहन कर सतना ले जाया जा रहा 3 हजार लीटर डीजल पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रक में लोड 12 ड्रमों में उक्त डीजल भरा हुआ था। डीजल से संबंधित वैध दस्तावेज न होने पर पुलिस द्वारा डीजल को जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई जिले के कोठी थाना पुलिस ने की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक में डीजल का अवैध परिवहन कर उसे सतना ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर कोठी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चित्रकुट सतना मार्ग में ट्रक को रोक लिया। फलस्वरूप पुलिस द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई।

डुडैंला पेट्रोप पंप से भराया था डीजल

पुलिस की माने तो सतना जिले की भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी है जिसमें एमपी और यूपी सीमा का पता नहीं चल पाता। चित्रकूट रोड पर मझगवां से आंगे पिंडरा के समीप ग्राम डुंडैला में दो पेट्रोप पंप है। जहां यूपी के रेट पर डीजल मिलता है। यहां वाहनां में रखे ड्रम में डीजल तो भरवाया ही जाता है, साथ ही छोटे टैंकरो में भी डीजल यूपी से भरकर सतना लाया जाता है।

टैक्स कम होने के कारण सस्ता पड़ता है डीजल-पेट्रोल

यूपी में पेट्रोलियम पदार्थों में टैक्स कम होने के कारण यहां पेट्रोल और डीजल की दर में एमपी की अपेक्षा काफी अंतर रहता है। यही कारण है कि ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार और बस आपरेटर सहित अन्य लोग यहीं से पेट्रोल डीजल भरवाना पसंद करते हैं।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story