सागर

एमपीः अभियांत्रिक विभाग के सहायक का रिश्वत से रंगा हाथ, किसान से ले रहे थे 25 हजार रूपये

Ankit Neelam Dubey
16 Feb 2021 12:12 PM IST
एमपीः अभियांत्रिक विभाग के सहायक का रिश्वत से रंगा हाथ, किसान से ले रहे थे 25 हजार रूपये
x
sagar news अभियांत्रिक विभाग के सहायक का रिश्वत से हाथ रगा , किसान से ले रहे थे 25 हजार रूपये सागर। लोकायुक्त सागर ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग

एमपीः अभियांत्रिक विभाग के सहायक का रिश्वत से रंगा हाथ, किसान से ले रहे थे 25 हजार रूपये

सागर / Sagar News : लोकायुक्त सागर ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक राज सिंह को उनके न्यू कालोनी परिसर में 25 हजार रूपये की रिश्वते लेते हुये ट्रेप किया है। लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुये सहायक के हाथों को धुवाया तो उसमें रंग भी निकला है। सहायक के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है.

किसान ने की थी लोकायुक्त में शिकायत

बताया जा रहा है कि पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर तहलीस अंतर्गत उकही गांव निवासी किसान सन्नी बागरी ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि कृषि यांत्रिकी विभाग के सहायक के द्वारा उनसे 50 हजार रूपये रिश्वत मांगी जा रही है। जिस पर सागर लोकायुक्त ने ट्रेपिग की कार्रवाई करते हुये सहायक को 25 हजार रूपये की रकम लेते हुये पकड़ लिया गया।

यहाँ क्लिक करें :Amazon से आर्डर करिये भारी डीकॉउन्ट में सामान

कृषि यंत्रों में सब्सिडी दिलाने ले रहा था रिश्वत

किसान सनी बागरी ने बताया कि कृषि विभाग से वह 20 लाख रूपये कीमत के कृषि यंत्रों की खरीदी कर रहा था। उसमें सब्सिडी दिलाने के एवजं में 50 हजार रूपये रिश्वत के तौर पर सहायक ने मांग की थी.

Ankit Neelam Dubey

Ankit Neelam Dubey

    Next Story