सागर

एमपी में पजेरो कार-ट्रक की भिड़ंत: कार सवार 6 लोगों की मौत, टकराने के बाद चकनाचूर हो गई SUV

एमपी में पजेरो कार-ट्रक की भिड़ंत: कार सवार 6 लोगों की मौत, टकराने के बाद चकनाचूर हो गई SUV
x
एमपी के सागर जिले में ट्रक और पजेरो कार के बीच टक्कर हुई, हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.

Sagar Road Accident: एमपी के सागर जिले में ट्रक और पजेरो कार के बीच टक्कर हुई है, हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. यह सड़क हादसा रविवार को जिले के सानौधा थानाक्षेत्र के बमोरी डूडर गाँव के पास हुआ है. टक्कर इतनी भीषण थी कि पजेरो एसयूवी के परखच्चे उड़ गए. जबकि ट्रक सड़क के नीचे उतर गया.

हादसे में एक शख्स घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन 6 लोगों की मौत हुई है, वे सभी कार सवार हैं. कार में ड्राइवर समेत कुल सात लोग सवार थें.

बताया जा रहा है कि पजेरो कार क्रमांक MP 15 CB 0045 में सवार होकर सात लोग सागर से शाहपुर डैम में मछलियों को दाना डालने जा रहें थे, इसी दौरान सानौधा की तरफ से आ रहे ट्रक से कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक सड़क के किनारे उतर गया. मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हादसे में इन लोगों की मौत हो गई

  1. मुकेश रैकवार (28)
  2. पंकज रैकवार (35)
  3. ब्रजेश ठाकुर (30)
  4. अर्पित जैन (30)
  5. गणेश रैकवार (45)
  6. पवन रैकवार (35)


Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story