- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- त्यौहार के बीच खून से...
त्यौहार के बीच खून से सना रीवा का समान फ्लाई ओवर, प्रतिबंधित मांझे से कटी युवक की गर्दन
Rewa MP News: बाइक से जा रहे युवक की गर्दन पंतग की डोर में फस जाने के कारण जहां वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरा तो वही युवक की गर्दन मंझे से कट गई है। युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। घटना शहर के सामान थाना के सामने सामान फ्लाई ओव्हर ब्रिज की बताई जा रही है।
घर जा रहा था युवक
बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम मोहित सोधिया निवासी मनगंवा अपनी बाइक से मनगंवा स्थित अपने घर जा रहा था। वह सामान फ्लाई ओव्हर से जैसे ही निकलने लगा तो बीच में उसकी गर्दन पंतग की डोर में फंस गई और वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। पतंग की डोर उसके गले में फंस जाने के कारण उसकी गर्दन कट गई है। घायल को अस्पताल पहुचाने वाले उसके दोस्त का कहना है कि उसके साथी के गर्दन में जो मांझा फंसा था वह काफी मजबूत था। जिसके चलते मोहित की गर्दन में गहरें घाव हो गए है। गनीमत रही कि गर्दन कट कर अलग नही हुई।
प्रतिबंधित है मंझा
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश मे लगातार इस तरह की घटना सामने आने के चलते मंझा को प्रतिबंधित किया गया है। इसके बाद भी बाजारों में इस तरह के घातक मांझों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। बहरहाल पुलिस के लिए अब जांच का विषय है और पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि जिस डोर से बाइक सवार युवक की सामान फ्लाई ओव्हर में गर्दन कट गई है वह किस तरह की डोर थी, चयनीज मंझा का उपयोग तो पतंगबाज नही कर रहे थें। पुलिस की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।