- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा की नहर में डूब...
रीवा की नहर में डूब गया था युवक, पचमठा घाट से बरामद हुआ शव
एमपी के रीवा जिला अंतर्गत बिछिया थाना क्षेत्र के बैसा गांव से गुजरी नहर में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बीहर नदी के पचमठा घाट से बरामद किया गया है। एसडीआरएफ ने शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
बताया गया है कि मुकेश सोंधिया पुत्र रामनरेश 32 वर्ष कुठुलिया थाना बिछिया का रहने वाला है। 10 अगस्त को अंतिम बार उसे बैसा गांव की नहर के पास देखा गया था। इसके बाद से उसका पता नहीं था। शुक्रवार को परिजन बिछिया थाना पहुंच कर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराये थे और नहर में डूबने की आशंका व्यक्त की थी। लिहाजा पुलिस ने एसडीआरएफ व होम गार्ड की मदद से नहर में तलाशी अभियान शुरू किया था। लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया था। इसी बीच शनिवार की सुबह सूचना मिली कि बीहर नदी के पचमठा घाट में एक युवक का शव उतरा रहा है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकलवाया। पहचान के लिये मुकेश के परिजनों को बुलाया गया। जिनके द्वारा मृतक की पहचान मुकेश के रूप में कर ली गई है। अब पूरे मामले की तहकीकात बिछिया पुलिस कर रही है। शव पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।
ननिहाल गई किशोरी भी डूबी
मऊगंज थाना क्षेत्र के बहेरा डाबर में भी एक घटना हुई है। जहां ननिहाल गई किशोरी की नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया गया है कि काजल साकेत पुत्री कमलेश साकेत 12 वर्ष निवासी बरयाकला कुछ दिन पूर्व अपने ननिहाल बहेरा डाबर घूमने गई थी। शनिवार की सुबह वह नदी में नहाने के लिये गई थीं, जहां गहरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया है। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।