रीवा

रीवा में लव जिहाद के आरोप में युवक की पिटाई: हिंदू लड़की से शादी करने कोर्ट पहुंचा था मुस्लिम युवक, वकीलों ने कर दी धुनाई; वीडियो वायरल

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
22 Feb 2025 12:08 AM IST
Updated: 2025-02-22 06:42:18
रीवा में लव जिहाद के आरोप में युवक की पिटाई: हिंदू लड़की से शादी करने कोर्ट पहुंचा था मुस्लिम युवक, वकीलों ने कर दी धुनाई; वीडियो वायरल
x
रीवा में एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती कोर्ट मैरिज करने पहुंचे, तो वकीलों ने लव जिहाद का आरोप लगाकर युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों को थाने भिजवाया। वीडियो वायरल हो गया है।

मध्य प्रदेश के रीवा में एक मुस्लिम युवक को हिंदू युवती से शादी करने की कोशिश करना महंगा पड़ गया। जिला न्यायालय में शुक्रवार शाम को वकीलों ने उसकी पिटाई कर दी। वकीलों ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया।

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार शाम को एक मुस्लिम युवक बुर्का पहनाकर एक ब्राह्मण लड़की को लेकर कोर्ट मैरिज करने के लिए एक वकील के चेंबर में पहुंचा। वकील ने उन्हें बताया कि स्टाम्प पर शादी पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन युवक ने इस पर बहस शुरू कर दी। जब वकीलों को शक हुआ, तो उन्होंने युवक का आधार कार्ड मांगा। आधार कार्ड देखने पर पता चला कि वह मुस्लिम समुदाय से है। इसके बाद वहां मौजूद अन्य वकीलों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी।

पुलिस ने भिजवाया थाने

किसी ने इस घटना की सूचना सीएसपी रितु उपाध्याय को दी। सीएसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू को फौरन मौके पर पहुँचने के निर्देश दिए। टीआई सरकारी वाहन छोड़ स्कूटी में मौके पर पहुंचे और युवक-युवती को थाने भिजवा दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि युवक और युवती को शादी करने के लिए कोर्ट परिसर में पहुंचे थे। विवाद की स्थिति बनने पर पुलिस उन्हें थाने ले आई है। युवक का मेडिकल कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो



Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story