रीवा

रीवा में नशा के लिए 5 सौ रूपए न देने पर युवक पर कटर ब्लेड से हमला, आरोपी पकड़ाया

Rewa MP News
x
MP Rewa News: नशे के लिए 5 सौ रूपए न देने पर आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर युवक की जम कर धुनाई कर दी।

MP Rewa News: नशे के लिए 5 सौ रूपए न देने पर आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर युवक की जम कर धुनाई कर दी। घटना की शिकायत थाने में किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोंचा। पकडे़ गए युवक भूपेन्द्र देव मिश्रा उर्फ अंकुर पुत्र शशिदेव मिश्रा 30 वर्ष निवासी चुआं थाना गोविंदगढ़ हाल निवासी लालन टोला बदरावं वार्ड क्र. 26 थाना समान को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 327, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि गत दिवस फरियादी अमर प्रताप सिंह पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह 28 वर्ष निवासी बेलौहन टोला थाना समान ने थाने में कटर ब्लेड से हमला करने और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। अपने शिकायती आवेदन में युवक ने बताया कि 4 सितंबर को मैं और आरोपी समान तिराहा के समीप स्थित शराब की दुकान के समीप खड़े हुए थे। इसी दरमियान आरोपी ने मुझसे शराब पीने के लिए 5 सौ रूपए की मांग की, मना करने पर आरोपी मेरे साथ गाली-गलौज कर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ता देख मैं जाने लगा। जैसे ही मै घर के समीप पहुंचा तो पीछे आए आरोपी अंकुर ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया। मना करने पर आरोपी ने मुझ पर कटर ब्लेड से हमला कर दिया। मारपीट करने के बाद आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की। न्यू बस स्टैण्ड के समीप से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

नहीं मिला कटर ब्लेड

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जिस कटर ब्लेड से युवक पर हमला किया था उसे आरोपी ने फेंक दिया है। कटर ब्लेड की तलाशी ली गई। लेकिन घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार पुलिस को नहीं मिला है।

Next Story