- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- एमपी के रीवा में दो...
एमपी के रीवा में दो दिन पूर्व घर से निकले युवक का कुएं में मिला शव
एमपी के रीवा जिला अंतर्गत सोहागी में नेशनल हाइवे के किनारे कुएं में युवक की लाश पाए जाने से सनसनी फैल गई। युवक दो दिन पूर्व घर से निकला था किंतु लौटकर घर नहीं पहुंचा। ऐसे में परिजनों की चिंता बढ़ गई थी। जगह-जगह वह युवक की तलाश भी कर रहे थे। किंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका था। रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव कुएं में मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की हत्या की गई है अथवा यह केवल हादसा है।
12 मई की रात से था लापता
सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय के मुताबिक युवक 12 मई की रात से लापता था। देर रात 12 बजे उसको अंतिम बार ढाबा में देखा गया था। मृतक अनूप मिश्रा उर्फ बम बम पुत्र दिलीप मिश्रा उम्र 26 वर्ष निवासी सोहागी वार्ड क्रमांक 5 का निवासी था। ऐसी आशंका जताई गई है कि युवक घर जाते समय कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई होगी। दो दिन बाद कुएं में युवक की लाश की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त करते हुए मौके पर परिजनों को बुलवाया। फिलहाल पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम
रविवार की सुबह कुएं में लाश मिलने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस को यह केस संदिग्ध नजर आया। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। घटनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से 50 मीटर अंदर है। मौके पर पहुंचे सीन ऑफ क्राइम मोबाइल के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला द्वारा वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्रित किए गए। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए त्योंथर सिविल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस द्वारा मामले में हादसा अथवा हत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है।