रीवा

रीवा प्रधान डाकघर में योग दिवस मनाया गया, 21 जून को 21 पौधे भी रोपित किये गये

रीवा प्रधान डाकघर में योग दिवस मनाया गया, 21 जून को 21 पौधे भी रोपित किये गये
x

“तन मन जीवन चलो सवारे, योग मार्ग अपनाएं, बैर भाव को त्याग सभी हम गीत मिलन के गाएं” श्री एस.के. राठौर, अधीक्षक डाकघर, रीवा संभाग ने बताया कि, हर वर्ष की भाँति, इस वर्ष भी रीवा प्रधान डाकघर में योगाभ्यास आयोजित किया गया जिसमें डाक कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक श्री राठौर ने कहा कि यदि शरीर व मन स्वस्थ नही तो जीवन भार बन जाता है।

जिनके शरीर व मन स्वस्थ्य नहीं होते उनके मस्तिष्क में चेतना व देह में स्फूर्ति नहीं होती। योग करने से शरीर और मन अच्छे होते है। डाक अधीक्षक ने कहा कि आम जीवन में योग करना अत्यन्त जरूरी है, इससे इम्युनिटी भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि योग, धैर्य नहीं खोने देता है।


श्री एस.के. राठौर, अधीक्षक डाकघर रीवा संभाग के नेतृत्व में 21 जून 2024, को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय डाक विभाग, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को दर्शाते हुए विशेष अभियान के तहत, रीवा प्रधान डाकघर प्रांगण में 21 पौधे भी रोपित किये गये।





Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story