रीवा

रीवा में बारिश को लेकर YELLOW ALERT जारी, अब तक 406 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, जानें मौसम UPDATE

Rewa Weather News
x

Rewa Weather News

Rewa Weather News: रीवा जिले में पिछले तीन दिनों से अच्छी वर्षा का क्रम जारी है। जिले में 4 अगस्त को 41.2 मिमी मीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी है। सर्वाधिक 90 मिमी वर्षा सेमरिया तहसील में दर्ज की गयी। अभी भी वर्षा क्रम जारी है।

Rewa Weather News: रीवा जिले में पिछले तीन दिनों से अच्छी वर्षा का क्रम जारी है। जिले में 4 अगस्त को 41.2 मिमी मीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी है। सर्वाधिक 90 मिमी वर्षा सेमरिया तहसील में दर्ज की गयी। अभी भी वर्षा क्रम जारी है।

बता दें की जिले के नदी-नालों तथा तालाबों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है। अच्छी वर्षा से धान की रोपाई में तेजी आई है। अधिकांश क्षेत्रों में पानी की कमी के कारण धान की रोपाई में कठिनाई आ रही थी। जिले में एक जून से अब तक कुल 406.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि इस अवधि में तहसील हुजूर में 457 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 344.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 617 मिलीमीटर, सिरमौर में 358.8 मिलीमीटर, त्योंथर में 154 मिलीमीटर, मऊगंज में 466.6 मिलीमीटर, हनुमना में 318.6 मिलीमीटर, सेमरिया में 353 मिलीमीटर, मनगवां में 558 मिलीमीटर, जवा में 404.2 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 435 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 266.६ मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।

शनिवार को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रीवा में शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मतलब में रीवा में कल भारी बारिश के आसार कम हैं तो वहीं छुटपुट इलाको में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

जानें मध्य प्रदेश के मौसम का हाल: CLICK HERE

Next Story