रीवा

रीवा के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

रीवा के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस
x
शासकीय ठाकुर रणमत सिंह (TRS) महाविद्यालय, रीवा में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हिंदी क्लब ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया और कई प्रोफेसरों ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।

रीवा के शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय (Government TRS College Rewa) में विश्व हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। हिंदी विभाग द्वारा गठित "हिंदी क्लब" ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।

विभिन्न प्रोफेसरों ने दिया अपना वक्तव्य

इस अवसर पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि "विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना और हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है।"

डॉ. उर्मिला वर्मा ने कहा कि "हिंदी भारत के साथ-साथ विदेशों में बसे भारतीयों के दिलों को आपस में जोड़ती है और उन्हें एकजुट करती है।"

डॉ. वंदना त्रिपाठी ने कहा कि "हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज है।"

डॉ. समय लाल प्रजापति ने कहा कि "हिंदी विश्व की आवाज है और यह विश्व की सभी भाषाओं को जोड़ने का काम करती है।"

डॉ. विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि "भारतीय संस्कृति और भाषा की वैश्विक पहचान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हिंदी दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है।"

कार्यक्रम में शामिल हुए ये लोग

इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ. बृजेश साकेत, डॉ. अजिता मिश्रा, डॉ. अंशुला मिश्रा, डॉ. दिव्या मिश्रा, डॉ. शशि मिश्रा, डॉ. ज्योति पांडेय, डॉ. अल्पना मिश्र, डॉ. प्रियंका पांडेय, डॉ. आशुतोष शुक्ला एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा ने किया और आभार डॉ. बृजेंद्र कुशवाहा ने व्यक्त किया।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story