रीवा

REWA: फैक्ट्री में मजदूर हुए लामबंद, बंधक बनाकर मारपीट एवं प्रताड़ना का लगाया आरोप

REWA NEWS
x

rewa news 

रीवा (Rewa) के चोरहटा थाना में फैक्ट्री के मजदूरों ने थाना में शिकायत की है।

रीवा। उद्योग विहार चोरहटा में संचालित एसआरएन बोरी फैक्टी के मजदूर लामबंद हो गए और फैक्ट्री प्रबंधन पर मजदूरों को बंधक बनाने एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

काम का बनाते है दवाब

थाना पहुचे फैक्ट्री के मजदूरों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री प्रबंधन उन पर काम का अनावश्यक दवाब बना रहा हैं। वे निर्धारित समय पर अपना काम कर रहे है इसके बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन उनसे जबरदस्त काम करवाने का दवाब बनाते हुए उनके साथ गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार कर रहे है।

नाबालिग से करा रहे काम

मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री में अच्छी कमाई करने के लिए नाबालिग मजदूरों से काम लिया जा रहा है। उन्हे डरा घमका कर तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। कम्पनी के लोगो से परेशान होकर वे अब पुलिस की शरण में आए हैं। बहरहाल पुलिस ने मजदूरों का आवेदन पत्र लेकर लगाए गये आरोपों की जांच कर रही है और जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story