- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: महिला बेच रही थी...
रीवा: महिला बेच रही थी कफ सिरप, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
Rewa MP News: नशीले पदार्थां की बिक्री में महिलाएं भी पुरुषो की बराबरी करती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में बीते दिवस डभौरा पुलिस ने डभौरा रेलवे स्टेशन के समीप कफ सिरप बेचने का कार्य कर रही महिला को धर दबोचा। आरोपी महिला पूनम जायसवाल पत्नी मनीष जायसवाल निवासी डभौरा बाजार के पास से पुलिस ने 25 शीशी कफ सिरप जब्त की है। जब्त कफ सिरप की कीमत 33 सौ रूपए बताई गई है। आरोपी महिला को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी महिला के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महिला अवैध तरीके से डभौरा रेलवे स्टेशन में कफ सिरप बेचने का कार्य कर रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को पकड़ने का प्रयास करने लगी। बताते हैं कि पुलिस को देख कर महिला भागने लगी। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। बताते हैं कि महिला के खिलाफ पूर्व से ही थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।