- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- कोरोना ने बढ़ाई चिंता:...
रीवा
कोरोना ने बढ़ाई चिंता: फिर पहनना होगा मास्क, रखनी होगी सोशल डिस्टन्सिंग; रीवा कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
23 Dec 2022 12:45 PM IST
Updated: 2022-12-23 07:23:42
x
coronavirus in rewa
रीवा कलेक्टर ने कोरोना को लेकर जारी की एडवाइजरी - कोविड- 19 वायरस (Omnicron BF7) के वैश्विक स्तर पर प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।
कोविड- 19 वायरस (Omnicron BF7) के वैश्विक स्तर पर प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इस संबंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अपने अर्द्धशासकीय पत्र कमांक 2.28015/182/2021 डीएमसेल दिनांक 20.12.2022 द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है।
अतः जिला रीवा में आमजन की जान माल एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना की रोकथाम एवं उसके बचाव के लिए निम्नानुसार एडवाइजरी जारी की जाती है:-
- सभी व्यक्ति भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें।
- भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें तथा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
- सेनेटाइजर का उपयोग या साबुन से बार-बार हाथ धोएं।
- कोरोना से संबंधित लक्षण दृष्टिगोचर होने पर तत्काल अपने निकटतम जांच केन्द्र पर जाकर जांच करावे तथा पॉजीटिव पाये जाने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार होम आइसोलेशन / अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करायें।
प्रत्येक नागरिक उक्त एडवाइजरी के पालन की अपेक्षा है, जिससे स्वंय एवं समाज को इस महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके आवश्यकता होने पर इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत गाइड लाइन जारी की जा सकेगी।
Tagscoronavirus
Next Story