
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- 'पत्नी ड्रम की ओर...
'पत्नी ड्रम की ओर इशारा कर कहती है- तेरा भी वही हाल करूंगी', पति ने रीवा एसपी से लगाई गुहार

रीवा जिले के बसेड़ा गांव के रहने वाले हीरालाल साकेत नामक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचकर अपनी जान को पत्नी से खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। बुधवार शाम को जनसुनवाई के दौरान दिए गए आवेदन में हीरालाल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे जान से मारने की फिराक में है और उसे मेरठ में हुए एक चर्चित कांड की तरह मारकर ड्रम में बंद करने की धमकी देती है।
शादी के बाद बदला व्यवहार और धमकी
हीरालाल ने बताया कि उसकी शादी साल 2015 में हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन शादी के कुछ साल बाद से ही उसकी पत्नी का व्यवहार बदलने लगा। उसका आरोप है कि पत्नी अक्सर देर रात तक किसी से मोबाइल पर बातें करती है और जब वह इस बारे में पूछता है तो वह झगड़ा करने लगती है। हीरालाल के अनुसार, विवाद बढ़ने पर पत्नी घर में रखे ड्रम की ओर इशारा करते हुए कहती है, "तेरा भी वही हाल करूंगी", जो संभवतः मेरठ की किसी घटना का संदर्भ है जहां किसी को मारकर ड्रम में छुपाया गया था।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित पति
पीड़ित पति ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि उसकी पत्नी बिना बताए कभी भी मायके चली जाती है और कई बार बच्चों को भी घर पर अकेला छोड़ जाती है। इस स्थिति के कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान है और उसे हर समय अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताती रहती है। पत्नी के बदलते व्यवहार और धमकियों ने उसे अंदर तक डरा दिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आरती सिंह ने बताया कि पीड़ित पति हीरालाल साकेत ने जनसुनवाई में लिखित आवेदन देकर अपनी पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने हीरालाल के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपी पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है ताकि मामले की सच्चाई का पता लगाया जा सके। फिलहाल पत्नी की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।