- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा स्पोर्ट्स...
रीवा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण कब होगा, पता चल गया, डेट नोट कर लो
Rewa Sports Complex
Rewa Sports Complex Ka Lokarpan: मध्य प्रदेश का रीवा शहर देश के चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगा। Rewa City के ITI कैंपस के पास और APSU Stadium के पीछे बने Rewa Sports Complex का काम पूरा हो गया है और बहुत जल्द इस भव्य स्पोर्ट काम्प्लेक्स का लोकार्पण होने वाला है. 12 एकड भूमि में बने रीवा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की शुरआत फुटबॉल मैच के साथ होगी।
रीवा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए रीवा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण की डेट बताई है. उन्होंने कहा है कि रीवा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भव्य लोकार्पण 23 जुलाई को फुटबॉल मैच के साथ होगा।
बता दें कि स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को बनने में लगभग 5 साल लग गए हैं. इसका निर्माण 2018 से चल रहा था जिसे 2020 तक पूरा हो जाना था. मगर बीच में सरकारें उथल-पुथल हुईं और फिर वापस बीजेपी के आने के बाद कोरोना का कहर शुरू हो गया. लेकिन रीवा वासियों के लिए ख़ुशी की बात ये है कि अंततः इस प्रोजेक्ट के इनॉग्रेशन की घड़ी आ गई है.
रीवा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्या-क्या होगा
शहर में निर्माणाधीन स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में कई तरह के स्पोर्ट्स इवेंट्स और ट्रेनिंग सेंटर होंगे। इस प्रोजेक्ट में सबसे ज़्यादा जो चीज़ अट्रैक्ट करती है वो है इसका डिज़ाइन जो किसी महल की तरह दिखता है. रीवा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बनाने में 10 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. यह रीवा बीजेपी MLA एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के विजनरी प्रोजेक्ट्स में से एक है
ITI कैंपस के करीब बन रहे रीवा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में क्रिकेट को छोड़कर अन्य खेले जाने वाले स्पोर्ट्स कोर्ट होंगे। मैराथॉन रेस के लिए रेस ट्रैक होगा, फुटबॉल ग्राउंड, हॉकी, वालीबाल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, कुश्ती, कराते, बैडमिंटन कोर्ट होगा।
यहां सिर्फ स्पोर्ट्स इवेंट नहीं होंगे, बल्कि स्पोर्ट्स में इंट्रेस्टेड लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। बाकायदा ट्रेनर नियुक्त किए जाएंगे। जिससे रीवा संभाग के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। रीवा में हुनर की कमी नहीं है , कमी है तो सिर्फ साधन की जो कुछ ही महीनों में पूरी होने वाली है.
नेशनल लेवल की चैंपियनशिप होंगी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के बनने के बाद यहां डिस्ट्रिक लेवल से लेकर नेशनल लेवल के स्पोर्ट्स इवेंट ऑर्गनाइज़ होंगे। अभी भी रीवा में कुछ खेलों के स्पोर्ट्स लेवल चैंपियनशिप का आयोजन होता है मगर बड़े शहरों आने वाले खिलाडियों को यहां वो सर्विसेस नहीं मिल पाती हैं जो एक खिलाडी को दी जाती हैं.