रीवा

बिना मास्क लिए युवक से जब Rewa Collector Ilayaraja T ने पूंछा की कहा जा रहे हो, फिर युवक ने जो कहा- गुस्से में आ गए कलेक्टर

बिना मास्क लिए युवक से जब Rewa Collector Ilayaraja T ने पूंछा की कहा जा रहे हो, फिर युवक ने जो कहा- गुस्से में आ गए कलेक्टर
x
Rewa News Today 11 May 2021 : लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भी घरों से बाहर निकलने वाले लोग तरह-तरह के बहाने खोज रहे हैं। सोमवार को लॉक डाउन का जायजा लेने निकले रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी (Rewa Collector Ilayaraja T) पुलिस अधीक्षक ने एक स्कूटी सवार किशोर को रोका और उससे बाहर निकलने का कारण पूछा तो कलेक्टर को चकमा देते हुए किशोर ने कहा कि वह मास्क खरीदने जा रहा है, जिसकी बात सुनकर कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई और किशोर को घर भेजा।

Rewa News Today 11 May 2021 : लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भी घरों से बाहर निकलने वाले लोग तरह-तरह के बहाने खोज रहे हैं। सोमवार को लॉक डाउन का जायजा लेने निकले रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी (Rewa Collector Ilayaraja T) पुलिस अधीक्षक ने एक स्कूटी सवार किशोर को रोका और उससे बाहर निकलने का कारण पूछा तो कलेक्टर को चकमा देते हुए किशोर ने कहा कि वह मास्क खरीदने जा रहा है, जिसकी बात सुनकर कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई और किशोर को घर भेजा।

इसी तरह से कई लोग बाजार में मिले जिनके द्वारा अधिकारियों को पर्ची दवाइयों के रैपर और दूध लेने के बहाने बताए गए। वहीं जो भी व्यापारी लॉकडाउन का पालन करते नहीं दिखे उन्हें सत चेतावनी दी गई।

LIVE: आक्सीजन सिलेंडर बदलने में हुई देरी, 5 मिनट में गई 11 लोगों की जान

वाहन चालकों खिलाफ की गई चालानी कार्रवाई

सोमवार को शहर से लेकर ग्रामीण थानों तक पुलिस ने अपने चिन्हित स्थानों पर जांच अभियान चलाया ,जहां बिना मास्क के निकलने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाई की गई , जिले के कई थाना क्षेत्रों की चेकिंग प्वाइंट पर चालानी कार्यवाई करते हुए हजारों रुपए का राजस्व वसूला गया।

बिछिया पुलिस के द्वारा बिछिया पुल में चालानी कार्यवाई की तो वहीं यातायात पुलिस जय स्तंभ चौक ,टीआरएस कॉलेज चौक में कार्यवाई की। जबकि विश्वविद्यालय पुलिस ने सिरमौर रोड इटौरा बाईपास, कोतवाली पुलिस व रतहरा में चालानी कार्यवाई कर लोगों को समझाइश दी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने जगहजगह वाहनों की चेकिंग की और जुर्माना लगाया।

Next Story