रीवा

MP के 400 शासकीय कॉलेज में प्रारंभ की जाएगी वर्चुअल क्लासेस, साफ्टवेयर तैयार, आयुक्त उच्च शिक्षा रीवा ने दी जानकारी

madhya pradesh latest news
x
भोपाल- प्रदेश के सरकारी कॉलेज में शीघ्र ही वर्चुअल क्लास शुरू की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने चार सौ सरकारी कॉलेजो में इसे प्रारंभ करने की तैयारी कर ली है।

भोपाल- प्रदेश के सरकारी कॉलेज में शीघ्र ही वर्चुअल क्लास शुरू की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने चार सौ सरकारी कॉलेजो में इसे प्रारंभ करने की तैयारी कर ली है। सूत्रों की माने तो वर्चुअल क्लास शुरू करने के लिए साफ्टवेयर भी तैयार कर लिया गया है। माना जा रहा है कि आगामी 6 माह में वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से विद्यार्थी एवं शिक्षक अध्ययन, प्रशिक्षण की सुविधा कम्प्यूटर तथा इंटरनेट के माध्यम से ले सकेंगे।

गौरतलब है कि 73 सरकारी कॉलेजों में मॉडल लैब के रूप में विकसित करने के लिए 1.5 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश भर के सरकारी कॉलेजों में यह सुविधा शुरू करने के लिए बीते तीन माह से कार्य योजना तैयार कर रहा है। इस काम को करने के लिए विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है। विद्यार्थी और टीचर्स के बीच लाइव इंटरेक्शन भी स्थापित किए जाने की बात सामने आ रही है। इसके लिए प्रशिक्षण दिए जाने का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। बताया गया है कि अगले 6 माह में यह सुविधा प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में प्रारंभ हो जाएगी।

क्या है वर्चुअल क्लास

वर्चुअल क्लास आधुनिक समय की एक बड़ी उपलब्धि है। इसके माध्यम से विद्यार्थी क्लासरूम में माईक्रोफोन, इंटरनेट, वेबकैम आदि का इस्तेमाल कर अध्ययन कार्य करता है। इसकी खास बात यह है कि विश्व के किसी भी कोने से इसका उपयोग कर शिक्षक, विद्यार्थियांं को पढ़ा सकता है। प्रश्न का उत्तर दे सकता है। विद्यार्थी अपने सवार पूछ सकता है। उच्च शिक्षा द्वारा महाविद्यालयों को यह सुविधा प्रदान किया जाना आज के समय की सिर्फ जरूरत थी बल्कि मांग भी है।

वर्जन

आने वाले 6 माह में प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में वर्चुअल क्लास शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है।

कर्मवीर शर्मा, आयुक्त उच्च शिक्षा रीवा

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story