रीवा

विंध्य ने फिर खोया लाल, भीषण सड़क हादसे में रीवा निवासी सूबेदार मेजर की गई जान

Rewa MP News
x

सांकेतिक तस्वीर 

रीवा निवासी सूबेदार मेजर एवं उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई

Rewa News: विंध्य में इन दिनों अर्मी जवानों के निधन की खबर लगातार सामने आ रही है और रविवार का दिन तो मानों सबसे भारी रहा। जहां सतना और सीधी जिले में जवानों को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई वहीं रीवा निवासी सेना में सूबेदार मेजर और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज- लखनऊ हाईवे मार्ग में हुआ है।

गृह ग्राम जा रहे थे सुबेदार मेजर

खबरो के तहत रीवा निवासी हनुमानदीन शर्मा 45 वर्ष और उनकी पत्नी सुभद्रा शर्मा 42 वर्ष लखनऊ से अपनी कार द्वारा रीवा गृह ग्राम जा रहे थें। जहां यूपी हाईवे मार्ग रायबरेली जिले के अदवा गांव के पास उनकी कार का टायर फट गया और कार डिवाईडर से टकरा जाने के कारण पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सूबेदार मेजर शर्मा बाराबंकी में पदस्थ थें और लखनऊ से अपनी कार द्वारा पत्नी सहित रीवा आ रहे थें। कार वे स्वयं चला रहे थे। हादसे के बाद स्थानिय पुलिस पहुची और उनकी जेब में मौजूद आई कार्ड आदि के उनकी पहचान की।

जम्मू में शहीद हुआ था एएसआई

ज्ञात हो सतना जिले अमदरा थाना क्षेत्र निवासी एएसआई पटेल आंताकियों से लड़ते हुए जम्मू में शहीद हो गए थें। उनका अंतिम संस्कार रविवार को उनके गृह ग्राम में किया गया। तो वही सीधी जिले कोल्हूडीह निवासी सेना जवान राघुवेन्द सिंह की डूयुटी के दौरान मौत हो जाने पर उनका पार्थिव शरीर रविवार को गृहग्राम पहुचा और सैन्य सम्मान के साथ उन्हे विदाई दी गई। तो वही भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने वाले रीवा निवासी सूबेदार मेजर हनुमानदीन शर्मा और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story