- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में महिला...
रीवा में महिला पुलिसकर्मियों को वसूली करते वीडियो वायरल, नशा करोबारी महिलाओं से रूपये लेते कैमरें में कैद
रीवा: आज महिलाएं कंधे-से-कंधा मिलकर हर क्षेत्र में जब बराबर काम कर रही है तो वसूली के क्षेत्र में भला कैसे पीछे रह सकती हैं। ऐसा ही एक वीडियों रीवा शहर के कबाड़ी मोहल्ले का वायरल हो रहा है। जहाँ वसूली वाज दो महिला पुलिसकर्मी नशा कारोबारी महिलाओं से पैसों की वसूली करते हुए कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियों अब तेजी से वायरल हो रहा है। हांलाकि रीवा रियासत न्यूज ऐसे वीडियो की पुष्टि नही करता है।
पुलिस ड्रेस में है महिला पुलिसकर्मी
जो वीडियो सामने आ रहा है उसमें दोनों ही महिला पुलिसकर्मी पुलिस ड्रेस में है। वे अपनी स्कूटी पर सवार है और नशा कारोबार से जुड़ी महिलाएं उनके पास पहुँच कर रूपये देती नजर आ रही है। इसका वीडियों किसी ने चोरी छिपे तैयार कर लिया और वायरल कर दिया।
नही हुई पहचान
वसूली करने वाली दोनों महिला पुलिसकर्मी कौन है और वे किस थाने में पदस्थ है यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है। दरअसल दोनों पुलिस कर्मी अपने चेहरों को कपड़ो से अच्छी तरह से बांध कर रखा है। बहरहाल मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आ जाने से अब इस वीडियों की जांच शुरू हो गई है।
एक जून का बताया जा रहा वीडियो
खबरों के अनुसार जो वीडियों वायरल हो रहा हैं, यह एक जून का बताया जा रहा है, दरअसल हर महीने की एक तरीख को ऐसे वसूलीबाज लोग अपना महीनवारी लेने के लिए निकलते है। जहाँ वे अवैध कारोबार एवं नशा कारोबारियों से कुछ चंद ऐजेन्टों के माध्यम से वसूली करते है। माना जा रहा है कि उक्त महिला पुलिस कर्मी भी एक जून को महीनवारी लेने के लिए कबाड़ी मुहल्ले में पहुंची हुई थी।
ज्ञात हो कि शहर का कबाड़ी मोहल्ला मादक पदार्थो की तस्करी, नशा कारोबार तथा अवैध धंधा को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। यही वजह है कि यह अड्डा वसूली बाज पुलिसकर्मियों के लिए भी अंडा देने वाली मुर्गी साबित होता है। इतना ही नही शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की वसूली का गोरखधंधा स्वयं पुलिसकर्मियों एवं उनके आधिकारियों की सह पर धड़ल्ले से चल रहा है।