
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Video: रीवा में LG...
Video: रीवा में LG शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान; कई दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

रीवा के बजरंग नगर के पास स्थित एलजी शोरूम में सोमवार शाम भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। 5 दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया।
इस भीषण अग्निकांड के चलते सिरमौर चौराहे से नए बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर यातायात को डायवर्ट करना पड़ा। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का शोरूम होने के कारण आग की लपटें आसमान छू रही थीं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती अनुमान है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा। आग शाम 6 बजे लगी और रात 8 बजे तक दमकल की टीम आग बुझाने की कोशिश करती रही।
इस अग्निकांड से शोरूम में रखे टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का भारी नुकसान हुआ है। नुकसान का प्रारंभिक आकलन 50 लाख रुपये से अधिक का है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।