- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: चोरी के आधा...
रीवा: चोरी के आधा दर्जन मामलों में फरार शातिर बदमाश गाजियाबाद से पकड़ाया
Rewa MP News: रीवा जिले (Rewa District) की रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने चोरी के आधा दर्जन मामलों में फरार शातिर बदमाश को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से पकड़ लिया है। आरोपी गारेलाल उर्फ राकेश पटेल निवासी लौर 38 वर्ष पिछले 8 माह से यहां पुलिस से बच कर रह रहा था। आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी मिली थी कि आरोपी अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रह रहा है। सूचना मिलने पर रायपुर कर्चुलियान पुलिस टीम गाजियाबाद गई। जहां से आरोपी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा।
यहां दर्ज हैं प्रकरण
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रायपुर कर्चुलियान, गंगेव चौकी, मऊगंज में चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस आरोपी की काफी समय से तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में पुलिस ने गत दिवस आरोपी की सही लोकेशन मिलने पर पकड़ लिया था। पुलिस की माने तो पूर्व में भी कई बार आरोपी के बारे में सूचना मिली थी। लेकिन हर बार आरोपी को पुलिस के आने की भनक लग जाती थी। जिसके कारण वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहा था।
करता था ट्रांसपोर्ट का कार्य
बताया गया है कि आरोपी गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता था। आरोपी ने चोरी के पैसों ने पिकप वाहन खरीदा था। इसी पिकप वाहन से वह गाजियाबाद में ट्रांसपोट के कार्य में लगा हुआ था। गौरतलब है कि 18 जनवरी को रायपुर कर्चुलियान पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए गाजियाबाद के लिए रवाना हुई थी। लेकिन तीन दिन बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक चोरी के प्रकरण थाने में दर्ज है। पुलिस आरोपी की काफी समय से तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को गाजियाबाद से धर पकड़ लिया।