- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में व्यंकटेश...
रीवा में व्यंकटेश पाण्डेय बने नगर-निगम के स्पीकर, भाजपा को 26, कांग्रेस को 19 तथा एक वोट नोटा को मिला
MP Rewa Nagar Nigam Parishad Chunav Result: नगर निगम परिषद के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को बहुमत मिला और 26 वोट पाकर व्यंकटेश पाण्डेय (Venkatesh Pandey) परिषद अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो गए है। सोमवार की दोपहर कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में मतदान करवाया गया है। जिसमें नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए। तो वहीं मतों की गिनती भी प्रशासन ने मतदान के बाद ही करवाई, जिसमें भापजा उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिले है।
नोटा को भी मिला मत
जानकारी के तहत नगर-निगम परिषद के लिए हुए मतदान में 26 मत भाजपा के व्यकटेश पांडे को मिले, जिसमें 25 भाजपा पार्षदो के साथ ही एक मत उन्हे दूसरे पक्ष से मिला यानि की क्रास वोटिंग की गई है। तो वही कांग्रेस उम्मीदवार रहीं नजमा बेगम को 19 मत प्राप्त हुए, बताया जा रहा है कि एक वोट नोटा को दिया गया है। परिषद अध्यक्ष के लिए महापौर सहित 45 पार्षदों ने मतदान किए है।
निर्दलीय पार्षदो ने भाजपा की ली सदस्यता
बता दें कि 20 जुलाई को आए नतीजों में 24 साल बाद कांग्रेस को रीवा महापौर (Rewa Mayor) की कुर्सी अजय मिश्रा बाबा (Ajay Mishra Baba) के रूप में मिली है। हालांकि कांग्रेस के 16, भाजपा के 18 और 11 निर्दलीय पार्षद जीते थे। महापौर में भाजपा को मिली शिकस्त के बाद शीर्ष नेतृत्व ने निर्दलीय 7 पार्षदों को मान मनौवल करके पार्टी में शामिल करते हुए भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। जिसके बाद भाजपा के पास 25 पार्षद हो गए है।
परिषद अध्यक्ष ने कहा..
नवनिर्वाचित परिषद अध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि परिषद की कार्रवाई अच्छे तरीके से संचालित करवाना ही उनकी प्रथमिकता होगी। परिषद के अंदर सभी पार्षद एक है वह चाहे किसी भी दल के हो। सभी का सम्मान रखा जाएगा। वहीं निगप परिषद का अध्यक्ष भाजपा उम्मीदवार के बन जाने से भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। भाजपाईयों ने जयकारे लगाते हुए जीत की खुशी मनाई है।